शिक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त: शिक्षा मित्रों की उम्मीद को फिर झटका

शिक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त होने से शिक्षा मित्रों की उम्मीद को एक बार फिर झटका लगा है। शिक्षा मित्र संघ ने सरकार से मांग की है कि हाईकोर्ट में विचाराधीन इस मामले के निस्तारण के लिए सरकार मजबूती से पैरवी करे, जिससे टीईटी पास अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सके।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास होने वालों की 12 मार्च को शिक्षक भर्ती परीक्षा होनी थी। इसके लिए मंडल मुख्यालय पर 10 परीक्षा केंद्र भी बन गए थे। कोषागार में प्रश्नपत्र भी सुरक्षित रख लिए गए थे। इस परीक्षा में करीब पांच हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार को यह परीक्षा निरस्त करनी पड़ी। इससे परीक्षा क तैयारियां भी धरी की धरी रह गई हैं। इस परीक्षा के निरस्त होने से शिक्षक बनने की तैयारी में जुटे शिक्षा मित्रों का उम्मीद पर एक बार फिर पानी फिर गया है। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष केपी सिंह का कहना है कि परीक्षा की तैयारी के लिए हजारों शिक्षा मित्र लंबे समय से दिन रात तैयारी कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार की कमजोर पैरवी से हाईकोर्ट में यह मामला निस्तारित नहीं हो पा रहा है। जबकि स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है।
sponsored links:

UPTET news