68500 भर्ती परीक्षा कब होगी (Part 3) - AG

68500 भर्ती परीक्षा कब होगी (Part 3) - AG
1) Part 1 और 2 के लिए पेज पर ओल्ड पोस्ट देखें।

.*2) कुल मिलाकर सभी को बोनस मार्क्स अवार्ड नहीं होंगे जिसके चलते DB से सरकार की अपील खारिज या डिस्पोज़ होने के बाद, सरकार की SLP से पहले ही याचियों की SLP सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाएगी।*
.
.
3) हमारे अनुमान से 68500 भर्ती परीक्षा 2018 में नहीं हो पाएगी।
.
.
*4) सरकार से पहले ही याची सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। सरकार की बात तो बाद की है। अधिकारी एक बार फिर सरकार की नजरों में अपने गुड वर्क की धूल झोंक देंगे कि जी हम नहीं गए, याची सुप्रीम कोर्ट गए।*
.
.
5) 68500 अब केवल एक ही स्थिति में हो सकती है।
.
.
*6) यदि आपके संघर्ष के साथी और उनके सहयोगी 14 बोनस अंको की महत्वाकाँक्षा छोड़ दें और सिंगल जज के आदेश को ही DB से उपहेल्ड कराएं।* (जो वो छोड़ेंगे नहीं)
.
.

7) इसलिए 68500 को सभी bye bye बोल दीजिये और किसी प्राइवेट नौकरी को जॉइन कर लीजिए या किसी और भर्ती की तैयारी कीजिये।
.
.
*8) 68500 के आवेदकों के पास एकमात्र यह रास्ता है कि अपील खारिज या डिस्पोज़ होने और सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल होने के बीच मे जो समय मिलेगा उसमें DB के आदेश का पालन सरकार से करा लें। लेकिन 12460/12001 भर्ती का लालच और 2014 बैच की नादानी ऐसा होने नहीं देगी।* (12460/12001 भर्ती नियम 14(1)(a) के चलते पूरी नहीं होगी।)

~AG


PS:- 68500 के 09.01.2018 के GO में संशोधन होना है जिसको करने के लिए सरकार के पास समय ही समय है। वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार 2019 के Q1 - Q2 में ही 68500 की भर्ती परीक्षा कराने के समीकरण बैठेंगे। (68500 की जगह 1,11,949 भी हो सकती है।)
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments