Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन शिक्षक और चार शिक्षामित्रों पर कार्रवाई , बीएसए ने फिर पकड़ी विद्यालयों में गड़बडिय़ां

अमर उजाला ब्यूरो लखीमपुर खीरी। बीएसए ने पसगवां ब्लॉक के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें एक बार फिर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। दो शिक्षक और चार शिक्षामित्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले, जिनका एक-एक दिन का वेतन/मानदेय काटा गया है।
जबकि चार महिला शिक्षक लंबे समय से मेडिकल अवकाश पर बताई गईं। लिहाजा बीएसए ने चारों महिला शिक्षकों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बीईओ से तलब की है। किताबों का वितरण न कराने के चलते बाईकुआं के एनपीआरसी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
पसगवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उदयपुर में सहायक अध्यापक हरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बाईकुआं में प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कोटरा में शिक्षामित्र रजनी वाजपेयी, प्राथमिक विद्यालय मोहदियापुर में शिक्षामित्र मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय जडेंलपुरवा में शिक्षामित्र सुमैया परवीन, प्राथमिक विद्यालय बद्दापुर में शिक्षामित्र चंद्रशेखर अनुपस्थित मिले हैं। बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरदमा में बच्चों को किताबों का वितरण नहीं कराया गया है, जहां के प्रधानाध्यापक विश्वदीपक सक्सेना से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाईकुआं के एनपीआरसी प्रभात कृष्ण मिश्रा को किताबों का वितरण न कराने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। वितरण पंजिका न बनाने का भी आरोप है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय जंडेलपुरवा के शिक्षामित्र नरेंद्र सिंह को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है, जिनके खिलाफ आरोप है कि 15 अगस्त को विद्यालय नहीं पहुंचे लेकिन हाजिरी लगा दी।

ज्वाइनिंग के बाद से अवकाश पर
पसगवां में निरीक्षण के दौरान चार महिला शिक्षक ऐसी चिन्हित की गई, जो ज्वाइन करने के बाद से लंबे मेडिकल अवकाश पर हैं। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोहदियापुर की शिक्षिका रश्मि गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय पनई की गीता पांडेय, शालिनी और प्राथमिक विद्यालय कोटरी की शिक्षिका नाजिया खलील करीब एक साल से अधिक समय से मेडिकल अवकाश पर हैं। चारों के संबंध में बीईओ पसगवां से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

बीएसए कार्यालय आए दो शिक्षकों का वेतन कटा
शनिवार को व्यक्तिगत कार्यों के लिए बीएसए कार्यालय आने वाले दो शिक्षकों का वेतन काटा गया है। निघासन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार और पसगवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर अहलाद के शिक्षक दिनेश कुमार हाजिरी लगाने के बाद रवानगी चढ़ाकर बीएसए कार्यालय आए थे। बीएसए ने दोनों का एक-एक दिन का वेतन काटा है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts