Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मॉडल स्कूलों में तैनाती लेने 380 पद के लिए 315 ने दी परीक्षा

बेसिक शिक्षा विभाग के मॉडल स्कूलों में तैनाती लेने 85 अध्यापकों ने हाथ खडा़ कर दिया है। 400 अध्यापकों ने लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, मगर रविवार को 315 अध्यापक ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। 85 अध्यापकों ने लिखित परीक्षा को ही छोड़ दिया।

बेसिक शिक्षा विभाग के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए 336 सहायक अध्यापक और 44 हेडमास्टर के पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मांगा था। जिले के 400 अध्यापकों ने लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। मगर रविवार को हुई लिखित परीक्षा में 315 सहायक अध्यापकों ने ही प्रतिभाग किया। 85 अध्यापकों ने परीक्षा छोड़ दी है। अगर परीक्षा में शामिल सभी अध्यापकों को पास भी कर दिया जाता है, तो मॉडल स्कूलों में अध्यापकों की संख्या पूरी नहीं हो रही है। ऐसी दशा में 65 अध्यापकों की अभी और आवश्यकता है। मगर आज की परीक्षा के बाद विभागीय अधिकारी भी असहाय बने हुए हैं। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 24 और 25 अगस्त को परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अध्यापकों का साक्षात्कार होगा। इसके बाद स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts