सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के लिए शनिवार
को नुमाइश कैंप स्थित यूआरसी में काउंसिलिंग कराई गई।
काउंसिलिंग के लिए
शिक्षक सुबह नौ बजे ही यूआरसी में पहुंचना शुरू हो गए थे। कुल 119 शिक्षकों
को बुलाया गया था, जिनमें पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के 74 और प्राथमिक
विद्यालयों के 45 शिक्षक शामिल थे, मगर काउंसिलिंग में 106 शिक्षक शामिल
हुए। जबकि 13 शिक्षक गैरहाजिर रहे। काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों से विकल्प
भरकर लिए गए। उन्हें साथ के साथ ही रिक्त सीटों पर समायोजित करते हुए
स्कूल आवंटित कर दिए गए। काउंसिलिंग के दौरान बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह
समेत विभाग के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments