अमर उजाला ब्यूरो ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 477 शिक्षा
मित्रों की घर वापसी हो गई है। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने
समायोजन सूची जारी कर दी है।
अवशेष शिक्षा मित्रों का समायोजन शिक्षक छात्र
अनुपात का पेच फंस गया है। जिस पर अंतिम निर्णय गठित समिति लेगी। बेसिक
शिक्षा विभाग ने अब शिक्षामित्रों पर दरियादली दिखानी शुरू कर दी है। बीते
दिनों उन्हें मूल विद्यालय में तैनात करने के निर्देश जारी हुए तो शिक्षा
मित्रों के चेहरे खिल उठे। उन शिक्षामित्रों में ज्यादा खुशी देेखी गई जो
सुदूर क्षेत्रों में तैनात हैं। इस प्रक्रिया में आठ सौ इक्यावन
शिक्षामित्रों ने भाग लेते हुए आवेदन किया। इनमें से 477 शिक्षामित्रों की
आज सूची जारी कर दी गई। अवशेष शिक्षा मित्रों के मामले में शिक्षक अनुपात
सटीक नहीं बैठ रहा है। जिस कारण उनका समायोजन फिलहाल रोक दिया गया है। इससे
शिक्षा मित्रों में रोष देखा जा रहा है। भगवत बैस का कहना है कि सभी
शिक्षामित्रों को समायोजन के जरिये मूल विद्यालय पहुंचाना होगा। यदि ऐसा
नहीं किया गया तो शिक्षामित्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उधर, बीएसए
मायाराम का कहना है कि तमाम विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर पहले से पर्याप्त
शिक्षक तैनात हैं, उन स्थलों पर शिक्षामित्रों को भेजना विसंगति पैदा करना
होगा। ऐसे में शिक्षा मित्रों से नए सिरे से विकल्प लिए जाएंगे।
0 Comments