सीतापुर : आदर्श समायोजित शिक्षक (शिक्षामित्र) वेलफेयर एसोसिएशन ने मूल
विद्यालय में वापसी की सूची न जारी होने पर आक्रोशित शिक्षामित्रों ने
शनिवार को धरना दिया।
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने व
संचालन महिला सचिव ¨पकी देवी ने किया। इस दौरान मौजूद शिक्षामित्रों ने
बीएसए से मूल विद्यालय में वापसी की सूची जारी किए जाने की मांग की। इसके
पश्चात दोपहर 1 बजे बीएसए ने धरना स्थल पहुंच कर मूल विद्यालय में वापसी की
सूची शिक्षामित्रों को प्रदान की और किसी प्रकार की समस्या होने पर उसका
निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया। जिसके पश्चात शिक्षामित्रों ने धरना
समाप्त किया। इस दौरान प्रदीप अवस्थी, ममता तिवारी, रामनरेश, शिवसरन,
बालकराम, अनिल मिश्रा, संतोष मिश्रा, बबलू अवस्थी, संतोष गौतम, सरनाम ¨सह,
जितेंद्र त्रिवेदी, कामता प्रसाद, सर्वेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments