Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29334 शिक्षकों की भर्ती गुमराह कर भरवा लिए स्कूल के विकल्प : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

महिला अभ्यर्थियों ने डीएम को दिया शिकायती पत्र
ललितपुर। गणित और विज्ञान अध्यापकों की भर्ती में विकल्प चुनने का मामला गहराता जा रहा है। मंगलवार को महिला अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के नाम शिकायती पत्र देकर विभागीय कर्मियों पर गुमराह करके स्कूलों के विकल्प भराए जाने का आरोप लगाया है।
प्रदेश में 29 हजार गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती चल रही है। पिछले दिनों जिले में चयनित महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों से स्कूलों के विकल्प भरवाए गए थे। इसमें गड़बड़ी उभरकर सामने आई थी। एक घंटे की काउंसलिंग में पहली सूची जारी हुई, फिर बदली सूची पर पूरी काउंसलिंग कराई गई। इस दौरान करीब सत्ताइस स्कूलों के विकल्प चर्चा का विषय बन गए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पहले सूची में एक सौ पैंतीस स्कूल विकल्प के लिए प्रस्तुत किए गए, इसके बाद सूची में रद्दोबदल कर दिया गया, जिससे दूसरी सूची में स्कूलों की संख्या घटकर एक सौ आठ हो गई। इससे महिला अभ्यर्थियों के सामने विकल्प कम पड़ गए।
मजबूरन, उन्हें ब्लाक मड़ावरा सहित दूरदराज के विद्यालय के विकल्प में चुनने पड़े। मंगलवार को महिला अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत की। उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायती पत्र पर अंकिता राय, संध्या आदि के हस्ताक्षर बने हैं।

नहीं रहे गड़बड़ी की गुंजाइश
बीएसए शिवप्रसाद यादव नियुक्ति प्रक्रिया को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने से पहले सभी कमियों को खंगालना शुरू कर दिया है। जिससे नियुक्ति पत्र वितरित करने में देरी हो रही है। मंगलवार को भी अनेक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र मिलने की तलाश में कार्यालय में भटकते रहे। बीएसए शिवप्रसाद का कहना है कि बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

आचार संहिता ने बढ़ाई परेशानी
पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है, जिस कारण नियुक्ति पत्र वितरित होने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। वहीं, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए से विज्ञान व गणित अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की सूचना तलब की है। इसमें पूछा गया है कि जनपद में कितने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत हुए हैं


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates