नियुक्ति पत्र के लिए बीएसए दफ्तर पर ताला जड़ा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कुछ बीसीए वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। कमेटी की बैठक के बाद इनको नियुक्ति पत्र जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा।’ - धर्मेंद्र सक्सेना, बेसिक शिक्षा अधिकारी
आगरा(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र के लिए मंगलवार को पूरे दिन अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सुबह दस बजे अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। फिर तीन बार समय बदला। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने बीएसए का घेराव किया। कार्यालय का गेट बंद कर दिया।
शाम को करीब दो घंटे कर्मचारियों को कैद कर रखा। शाम छह बजे के बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
जिले में पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालयों में गणित, विज्ञान के 580 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। लंबे समय से प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को ही नियुक्ति पत्र बांटे जाने थे। देर शाम तक माथापच्ची के बाद मंगलवार को सुबह दस बजे का समय निर्धारित किया गया। सुबह से अभ्यर्थी पहुंच गए। बाद में समय बढ़ाकर दोपहर 12, फिर शाम चार बजे कर दिया गया। इससे पूरे दिन अभ्यर्थी परेशान हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं थीं और उनके साथ बच्चे भी थे। दोपहर में अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव किया। पुलिस आने के बाद वह बाहर निकल पाए।
वह भी बिना गाड़ी के, अभ्यर्थियों ने गाड़ी बाहर नहीं निकलने दी।
बाद में खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चौधरी को घेर लिया। शाम चार बजे सूची न जारी होने पर कर्मचारियों को कार्यालय में कैद कर दिया गया। बीएसए के पहुंचने के बाद गेट खोला गया। 480 के करीब अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इस दौरान कई बार झड़प भी हुई।
‘सोमवार शाम तक काउंसलिंग हुई, इससे नियुक्ति पत्र जारी करने में कुछ देरी हुई। कुछ अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र रोके गए हैं। उनके प्रमाण पत्र पूरे नहीं थे, वहीं कुछ बीसीए वाले अभ्यर्थी शामिल हैं। कमेटी की बैठक के बाद इनको नियुक्ति पत्र जारी करने पर निर्णय लिया जाएगा।’
- धर्मेंद्र सक्सेना, बेसिक शिक्षा अधिकारी

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC