Breaking - बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की आज हुए बैठक के महत्वपूर्ण फैसले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों की आज हुए बैठक के महत्वपूर्ण फैसले. प्रमुख सचिव,मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह जी व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता आज शासन के साथ सफलतापूर्वक सम्पन हुई। निर्णय विवरण निम्नवत -- 

(1) विशिष्ट बी टी सी 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ विषय विशेषज्ञो के समान 'परीक्षण' के बाद निश्चित रूप से दिया जायेगा। यदि उन्हें मिलेगा, तो 2004 बैच को भी । 
(2) 17140 व 18150 का लाभ परीक्षण के बाद सभी को मिलेगा । जिसके लिये वित्त विभाग जल्द ही निर्णय लेगा।।
(3) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण अगले वर्ष होंगे। 
(4) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पा चुके शिक्षको की वरिष्ठता का निर्धारण राज्य कर्मचारियों के समान होगा।
(5) मृतक आश्रितो को 'बी एड प्रशिक्षित शिक्षक' बनाने पर सहमति बन गयी हैं।
(6) पदोन्नति के बाद अब रोस्टर ख़त्म कर दिया जायेगा । सभी पुरुष शिक्षको की अब काउंसिलिंग होगी ।
(7) शिक्षको को लोक सेवा आयोग में 5 वर्ष की आयु में छूट मिलेगी ।
(8) 6 वें वेतन आयोग के अनुसार बीमा कटौती 261 रुपये पर माह पर सहमति बन गयी हैं।
(9) विदयालय अवधि 9 से 3 अव्यवहारिक होने पर सहमति जताई, जिस पर पुनर्विचार होगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC