Wednesday 23 September 2015

बिग न्यूज़ शिक्षामित्र मामले मे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहती सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बिग न्यूज़ शिक्षामित्र मामले मे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाना चाहती सरकार ,मुख्य सचिव के अध्यक्षता कमेटी बनीं तीन फार्मूला पर विचार् 1-ncte से राहत । 2-महाराष्ट्र फार्मूला । 3-त्रिपुरा विद्या सहायक फार्मूला।। हिमांशु राणा व अरसद भाई से निवेदन है की सरकार के इन तीनो फार्मूला को हमें अवैध करना है हर हाल मे।
वैसे भी सरकार डरी हुई है वह जानती है की सुप्रीम कोर्ट मे भी उन्हें रहना होगा। 2 ओक्टूबर को जंतर मंतर दिल्ली ज मुंह की खानी पड़ेगी। और हमें हर हाल मे ncte से राहत नहीं देने होंगे ,अगर ncte राहत दे भी दे राजनितिक दबाब मे तो हमें उच्चन्यालय मे दिए गए काउंटर के आधार पर सुप्रीमकोर्ट मे चैलेंज कर उसे हर हाल मे ख़ारिज करा देना है।वैसे ncte से शिक्षामित्र को राहत प्रदान करे यह कम ही उम्मीद है।वैसे हम टेट बंधू को कमरकश के सरकार के हर चाल का मुँह तोड जबाब देने को तैयार रूर भारी मात्रा मे इस आखिरी लड़ाई मे जरूर आये और केंद्र व राज्य सरकार मुंह तोड़ जबाव दे।क्योकि अभी नहीं तो कभी नहीं ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC