Moradabad , Amroha नियुक्ति पत्र बुधवार को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अमरोहा। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षक तैनात किए जाने हैं। शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। लेकिन बीएसए द्वारा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने में देरी की जा रही है। इससे शिक्षकों में रोष व्याप्त हैं। गुस्साए शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषय के 340 शिक्षकों की तैनाती की जानी है। योग्य शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। सभी डायटों में नियुक्त पत्र जारी किए जा रहे हैं। लेकिन अमरोहा बीएसए द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने में देरी की जा रही है। नियुक्ति पत्र न मिलने पर गुस्साए शिक्षकों ने सोमवार को डायट में बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बीएसए ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी करने की बात कही थी। जिसके चलते सभी शिक्षक बीएसए आफिस पर पहुंच गए। शाम तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिले। प्रदर्शन में दुष्यंत, अनिल, अमरजीत, नरेंद्र सिंह गौतम, मोहम्मद अकरम, अंकुर, सचिन, मुनेंद्र, अनु, रश्मि, दिनेश कुमा पांडेय रहे।
शिक्षाधिकारी पर कार्रवाई की मांग

अमरोहा। आल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन ने गजरौला के खंड शिक्षा अधिकारी की मुख्यमंत्री से शिकायत कर बर्खास्त करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष हर किशोर सिंह ने गजरौला के खंड शिक्षा अधिकरी पर कई आरोप लगाए हैं

फिटनेस प्रमाण पत्र को सीएमओ दफ्तर पर लगी भीड़
अमरोहा। नियुक्ति पत्र मिलते ही विज्ञान गणित के प्रशिक्षुओं की फिटनेस प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए सीएमओ दफ्तर पर भीड़ उमड़ पड़ी। अव्यवस्था हावी होने के कारण कुछ प्रशिक्षुओं ने यहां हंगामा करने का प्रयास भी किया, लेकिन एसीएमओ की फटकार के बाद व्यवस्था बन सकी।
बीएसए दफ्तर से नियुक्ति पत्र हाथ में आते ही विज्ञान गणित के प्रशिक्षुओं ने फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए सीएमओ दफ्तर की दौड़ लगा दी। भीड़ देखकर सीएमओ दफ्तर के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए और प्रशिक्षुओं को कतार में लगाकर प्रमाण पत्र जारी करने शुरू कर दिए। सायं के समय तक जब प्रमाण पत्र हाथ में नहीं आया और दफ्तर बंद होने लगा, तो दूर दराज के प्रशिक्षुओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्हें डर था कि सारा दिन परेशान रहने के बाद भी उन्हें फिटनेस प्रमाण पत्र समय से नहीं मिला, तो प्रमोशन, ट्रांसफर आदि में दिक्कत आ सकती है। हंगामा होने पर एसीएमओ डा.अजय सक्सैना ने प्रमाण पत्र बनाने बंद कर दिए और अव्यवस्था के बीच काम करने से हाथ खड़े कर दिए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC