Wednesday, 23 September 2015

शिक्षामित्र आज देंगे गिरफ्तारी जुलूस निकाल कर जताया विरोध : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

समायोजन रदद होने से क्षुब्ध शिक्षामित्रों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया। बुधवार को गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। आत्महत्या करने वाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि दी।
शिक्षामित्रों ने विकास खंड मोरना के बीआरसी पर हाईकोर्ट के निर्णय से नाराज होकर आत्महत्या करने वाले शिक्षामित्रों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद जुलूस निकालकर विरोध जताया। इस दौरान नारेबाजी कर हक की लड़ाई जारी रखने पर जोर दिया। ब्लाक अध्यक्ष पंजाब सिंह ने कहा कि विद्यालय में काम करने वाले शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान वेतन मिलना चाहिए। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग नियुक्तियां होनी चाहिए। बुधवार दोपहर बाद शिक्षामित्र क्षेत्र के थानों में गिरफ्तारी देकर विरोध दर्ज कराएंगे। इस दौरान पारुल, बबली, रीता, सुषमा, ममता, धनवती, मनीषा, मनुशा, प्रविंद्र, सत्यपाल, गयूर अली, प्रवीण, देवेंद्र, दीपक, पप्पू, ओमबीर सिंह आदि मौजूद रहे
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC