Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बड़ा संकट , ठप हो सकती एकल विद्यालयों में पढ़ाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों की भर्ती हुई रद

कानपुर, जागरण संवाददाता : हाईकोर्ट के शिक्षामित्रों को लेकर दिये गये फैसले से एकल विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई ठप होने का संकट खड़ा हो गया है। जिन शिक्षामित्रों को समायोजित किया जा चुका था, उनमें ज्यादातर एकल विद्यालय में पढ़ा रहे थे। अब उनकी भर्ती रद कर दी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर परेशान हैं कि एकल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति कैसे की जाये।

बीएसए विष्णुप्रताप सिंह का कहना है कि एकल विद्यालयों में पढ़ाई ठप नहीं होने दी जायेगी। शिक्षकों को तैनात किया जायेगा। पदोन्नति, ट्रांसफर प्रक्रिया को भी जल्द शुरू किया जायेगा।

शिक्षामित्रों की बैठक आज : हाईकोर्ट के फैसले से निराश शिक्षामित्रों की सोमवार को गोविंद नगर स्थित बीएसए कार्यालय के पास पार्क में बैठक होगी। यह जानकारी प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष विवेक मिश्र ने दी। शिक्षामित्रों से जुड़े जितने भी संगठन हैं उन सभी के सदस्यों को बैठक में बुलाया गया है। इसमें रणनीति तय की जायेगी। आदर्श शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुष्यंत ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिलते ही उसमें जिन बिंदुओं को आधार बनाते हुए समायोजन रद करने की बात कही गयी है। उस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts