नियमों में बदलाव कर समायोजन की राह आसान करने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र दो दिन करेंगे विद्यालयों में तालाबंदी
केन्द्र सरकार से नियमों में बदलाव कर समायोजन की राह आसान करने की मांग
इलाहाबाद। प्रदेश में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन निरस्त किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एवं आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ सोमवार, मंगलवार को विद्यालय नहीं जाने का फैसला किया है। शिक्षामित्रों ने दो दिन विद्यालय में तालाबंदी करने की घोषणा की है।

शिक्षामित्र संघ ने अपने समायोजन की राह में अब केन्द्र सरकार को माना है। शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार की सराहना की है तो वहीं केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

अब शिक्षामित्रों का समायोजन केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। शिक्षामित्रों ने केन्द्र सरकार से उनके समायोजन को लेकर नियमों में संशोधन की मांग की है। समायोजित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों ने केन्द्र सरकार पर उनके साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही का कहना है कि केन्द्र सरकार यदि शिक्षामित्रों के साथ सौतेला व्यवहार करेगी तो पूरे परिवार के साथ दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद मीडिया प्रभारी संतोष शुक्ल का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षामित्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर संघ के अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षामित्र अपनी लड़ाई संगठित होकर लड़ेंगे।

रोक के बाद बंद हो जाएंगे स्कूलों में ताले

शिक्षामित्रों के काम पर रोक के बाद प्रदेश के हजारों स्कूलों में ताले लग जाएंगे। शिक्षकों की कमी के कारण बड़ी संख्या में शिक्षामित्र ही प्राथमिक विद्यालयों की कमान संभाल रहे हैं। प्राथमिक विद्यालयों में काम कर रहे शिक्षामित्रों के विद्यालय नहीं जाने की स्थिति में हर ब्लाक में औसतन 20 विद्यालयों में ताला बंद हो जाएगा।

शिक्षामित्रों का समायोजन केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बीच बन सकता है राजनीतिक मुद्दा
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC