Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

संघ ने शिक्षामित्रों से धैर्य रखने की अपील की : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रदेश भर में प्राथमिक स्कूल में करेंगे तालाबंदी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : शिक्षामित्र आज प्रदेश भर में सांकेतिक हड़ताल करेंगे। वह प्राथमिक स्कूल जाएंगे और वहां पर तालाबंदी कर अपना विरोध जताएंगे। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आवाहन पर सोमवार को यह विरोध होगा। वहीं संघ ने सभी शिक्षामित्रों का आवाहन किया है

कि वह हाईकोर्ट के फैसले के बाद धैर्य बनाए रखें। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा और हमें पूरी उम्मीद है कि वहां पर कोई न कोई रास्ता निकल आएगा। ऐसे में कोई भी शिक्षामित्र गलत कदम न उठाएं जिससे हमें ही नुकसान हो।

उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश इकाई की ओर से सांकेतिक हड़ताल करने के निर्देश मिलने के बाद उन्होंने काकोरी में शीतला देवी मंदिर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी शिक्षामित्र स्कूल जाएंगे और वहां पर ताला बंद कर अपना विरोध जताएंगे। यह एक दिन की हड़ताल ही होगी। उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला की ओर से सभी शिक्षामित्रों को धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। जिला अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि प्रदेश भर में 1.72 लाख शिक्षामित्र हड़ताल करेंगे। उन्होंने बताया कि राजधानी में करीब 2324 शिक्षामित्र हैं और यह सभी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई ठप रहेगी। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह ही उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भी शिक्षामित्रों को समायोजित किया गया और अब हम इसे आधार बनाकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे। सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार हमारे साथ है और हम आगे कामयाब होंगे इसकी पूरी उम्मीद है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts