Breaking News

एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाकर 24000 कर सकती है सरकार, वीकली लिमिट में नहीं होगा बदलाव

नई दिल्ली। नोटबंदी के करीब तीन महीने केंद्र सरकार एटीएम से एक बार में पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ाकर 24000 हजार कर सकती है। कैश की भारी कमी के चलते बढ़ी समस्या अब धीरे-धीरे कम हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सिंगल ट्रांजेक्शन की लिमिट बढ़ाने का फैसला शनिवार को आधी रात से लागू किया जा सकता है। हालांकि अभी पैसे निकालने की साप्ताहिक लिमिट 24000 ही रहने की उम्मीद है। साप्ताहिक लिमिट में फरवरी के बाद बदलाव हो सकता है।

एटीएम से कैश निकालने की लिमिट बढ़ाकर 24000 कर सकती है सरकार, वीकली लिमिट में नहीं होगा बदलाव

अभी एक दिन में निकाल सकते हैं 10000 रुपये
कालेधन पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था और उनकी जगह 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। वर्तमान में एटीएम से पैसे निकालने की साप्ताहिक लिमिट 24000 है लेकिन एक दिन में 10000 रुपये निकाले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर एटीएम से ग्राहक अमूमन 3500 रुपये निकालते हैं जिससे एटीएम में कैश बच रहा है। कैश निकालने और उसकी सप्लाई को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द फैसला ले सकता है।
रोजाना भरे जा रहे हैं 12000 करोड़ रुपये
आरबीआई सूत्रों के मुताबिक, कैश की समस्या को सुलझाने के लिए लगातार नीतियों पर चर्चा की जा रही है। लिमिट बढ़ाने को लेकर भी विचार चल रहा है। कैश लॉजिस्टिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा ने बताया, 'स्थिति अब सामान्य हो गई है। एटीएम पर लोगों की लाइन नहीं है और कैश भी आसानी से मिल रहा है।' उन्होंने बताया कि बीते पांच दिनों से एटीएम में पैसे भरने की लिमिट भी बढ़ रही है। देश के 2.2 लाख एटीएम में औसतन करीब 12000 करोड़ रुपये भरे जा रहे हैं। जबकि नोटबंदी (8 नवंबर) के पहले यह आंकड़ा 13000 करोड़ रुपये था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines