Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बड़े भाई सदनानंद मिश्र जी के द्वारा उत्कृष्ट पोस्ट : बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी सुनवाई पे बेहतर पैरवी कैसे हो :

टी ई टी से संबंधित दिव्य आत्माओ।
दिनांक 16 अप्रैल को लखनऊ में संगठन की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न हुई।जिसका सफल संचालन भाई विद्या सागर सिंह द्वारा किया गया।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी सुनवाई पे बेहतर पैरवी कैसे हो।
इस बैठक का सुखद अनुभव यह रहा कि सभी पैरविकार भी आपसी तालमेल को इक्षुक दिखे।
बैठक के प्रारंभ में ही जिन मुद्दों पे वार्ता होनी थी स्पष्ट कर दिया गया था जिससे सभी मित्रों को अपनी बात रखने में सरलता रही।
बैठक में जिन मुद्दों पे सहमति बनी वो है-
1-सभी जिलों के द्वारा अपनी सहयोग राशि हर हाल में 22 अप्रैल तक जारी किए गए खातों में कर दिया जाय।
2-सभी ग्रुप अपना अपना अधिवक्ता खड़ा करेंगे।
3-सभी ग्रुप ब्रीफ के समय अपने अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।
4-अधिवक्ता की फीस को लेकर यदि कोई मित्र कमी कराने का प्रस्ताव लाता है तो उस मित्र का सहयोग अवश्य लिया जाएगा।
4-यदि किसी ग्रुप ने किसी अधिवक्ता के नाम पे सहयोग मांगा है तो वह यह कहकर नही बच सकता कि सहयोग राशि कम पड़ गयी उसे हर हाल में अधिवक्ता खड़ा करना पड़ेगा।उसे अन्य ग्रुप यदि उनके पास धन है तो सहयोग करेंगे।
5-सभी ग्रुप के अधिवक्ता के अतिरिक्त एक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ राजीव धवन को सभी ग्रुप मिल कर करेंगे।सहयोग राशि की उपलब्धता के आधार पर।
इस प्रकार हमारी तरफ से जो अधिवक्ताओ का पैनल होगा उसमे अमरेंद्र शरण,विकाश सिंह,बशन्त साहब,पी पी राव एवं धवन साहब होंगे।
6-सभी खाताधारक 23 तक अपने खातों में आई सहयोग राशि का विवरण अवश्य देंगे जिससे सहयोग राशि को अविलंब भेजवाने का जिलो से प्रयास किया जाएगा।
चुकी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलाध्यक्षो एवं सक्रिय सदस्यो से अनुरोध है आप सभी भी आगामी सुनवाई की तिथि पर दिल्ली में अवश्य उपस्थित हो क्योंकि यदि सुनवाई लगातार की स्थिति बने तो भी हमे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जय टी ई टी
सदानंद मिश्र
Image may contain: 22 people, people sittingImage may contain: 7 people, people standing and selfie
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts