टी ई टी से संबंधित दिव्य आत्माओ।
दिनांक 16 अप्रैल को लखनऊ में संगठन की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न हुई।जिसका सफल संचालन भाई विद्या सागर सिंह द्वारा किया गया।
इस बैठक का सुखद अनुभव यह रहा कि सभी पैरविकार भी आपसी तालमेल को इक्षुक दिखे।
बैठक के प्रारंभ में ही जिन मुद्दों पे वार्ता होनी थी स्पष्ट कर दिया गया था जिससे सभी मित्रों को अपनी बात रखने में सरलता रही।
बैठक में जिन मुद्दों पे सहमति बनी वो है-
1-सभी जिलों के द्वारा अपनी सहयोग राशि हर हाल में 22 अप्रैल तक जारी किए गए खातों में कर दिया जाय।
2-सभी ग्रुप अपना अपना अधिवक्ता खड़ा करेंगे।
3-सभी ग्रुप ब्रीफ के समय अपने अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।
4-अधिवक्ता की फीस को लेकर यदि कोई मित्र कमी कराने का प्रस्ताव लाता है तो उस मित्र का सहयोग अवश्य लिया जाएगा।
4-यदि किसी ग्रुप ने किसी अधिवक्ता के नाम पे सहयोग मांगा है तो वह यह कहकर नही बच सकता कि सहयोग राशि कम पड़ गयी उसे हर हाल में अधिवक्ता खड़ा करना पड़ेगा।उसे अन्य ग्रुप यदि उनके पास धन है तो सहयोग करेंगे।
5-सभी ग्रुप के अधिवक्ता के अतिरिक्त एक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ राजीव धवन को सभी ग्रुप मिल कर करेंगे।सहयोग राशि की उपलब्धता के आधार पर।
इस प्रकार हमारी तरफ से जो अधिवक्ताओ का पैनल होगा उसमे अमरेंद्र शरण,विकाश सिंह,बशन्त साहब,पी पी राव एवं धवन साहब होंगे।
6-सभी खाताधारक 23 तक अपने खातों में आई सहयोग राशि का विवरण अवश्य देंगे जिससे सहयोग राशि को अविलंब भेजवाने का जिलो से प्रयास किया जाएगा।
चुकी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलाध्यक्षो एवं सक्रिय सदस्यो से अनुरोध है आप सभी भी आगामी सुनवाई की तिथि पर दिल्ली में अवश्य उपस्थित हो क्योंकि यदि सुनवाई लगातार की स्थिति बने तो भी हमे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जय टी ई टी
सदानंद मिश्र
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
दिनांक 16 अप्रैल को लखनऊ में संगठन की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न हुई।जिसका सफल संचालन भाई विद्या सागर सिंह द्वारा किया गया।
- खबर शिक्षा मित्रों के लिए : विनोद सोनकर नाम से (नॉन-टेट) के मुद्दे पर डाली गई विशेष अनुज्ञा याचिका खारिज : हिमांशु राणा
- 26 April : पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी मतलब अकेडमिक का भी अंत होना तय : राकेश यादव
- Breaking : शिक्षा मित्र का समायोजन निरस्त होना तय , पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी : द्विवेदी विवेक
- बेसिक शिक्षा के परिषदीय शिक्षकों ने पेंशन व वेतन पर किया मंथन
- शिक्षकों के भरे जाएंगे रिक्त पद, जल्द शुरू होंगी भर्तियां
- सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना वेतन के सम्बन्ध में: फिर बाद में मत कहना बताया नहीं
इस बैठक का सुखद अनुभव यह रहा कि सभी पैरविकार भी आपसी तालमेल को इक्षुक दिखे।
बैठक के प्रारंभ में ही जिन मुद्दों पे वार्ता होनी थी स्पष्ट कर दिया गया था जिससे सभी मित्रों को अपनी बात रखने में सरलता रही।
बैठक में जिन मुद्दों पे सहमति बनी वो है-
1-सभी जिलों के द्वारा अपनी सहयोग राशि हर हाल में 22 अप्रैल तक जारी किए गए खातों में कर दिया जाय।
2-सभी ग्रुप अपना अपना अधिवक्ता खड़ा करेंगे।
3-सभी ग्रुप ब्रीफ के समय अपने अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा करेंगे।
4-अधिवक्ता की फीस को लेकर यदि कोई मित्र कमी कराने का प्रस्ताव लाता है तो उस मित्र का सहयोग अवश्य लिया जाएगा।
4-यदि किसी ग्रुप ने किसी अधिवक्ता के नाम पे सहयोग मांगा है तो वह यह कहकर नही बच सकता कि सहयोग राशि कम पड़ गयी उसे हर हाल में अधिवक्ता खड़ा करना पड़ेगा।उसे अन्य ग्रुप यदि उनके पास धन है तो सहयोग करेंगे।
5-सभी ग्रुप के अधिवक्ता के अतिरिक्त एक वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ राजीव धवन को सभी ग्रुप मिल कर करेंगे।सहयोग राशि की उपलब्धता के आधार पर।
इस प्रकार हमारी तरफ से जो अधिवक्ताओ का पैनल होगा उसमे अमरेंद्र शरण,विकाश सिंह,बशन्त साहब,पी पी राव एवं धवन साहब होंगे।
6-सभी खाताधारक 23 तक अपने खातों में आई सहयोग राशि का विवरण अवश्य देंगे जिससे सहयोग राशि को अविलंब भेजवाने का जिलो से प्रयास किया जाएगा।
चुकी मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलाध्यक्षो एवं सक्रिय सदस्यो से अनुरोध है आप सभी भी आगामी सुनवाई की तिथि पर दिल्ली में अवश्य उपस्थित हो क्योंकि यदि सुनवाई लगातार की स्थिति बने तो भी हमे किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
जय टी ई टी
सदानंद मिश्र
- 26 अप्रैल : हिन्दुस्तान के किसी भी न्यायमूर्ति से हम अपने अधिवक्ता के माध्यम से भिड़ने को तैयार : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्र केस : श्री ए के गोयल ने मुस्कुराते हुये केस को जल्द से जल्द निपटाने कि बात कही : गणेश शंकर दीक्षित
- 26 अप्रैल : CA4347-4375/2014 हेतु बैंच इंट्रेस्टेड है सुनवाई हेतु और केस फाइनल भी होगा : मयंक तिवारी
- 26 अप्रैल : याची लाभ के लिये ज़रूरी योग्यता और RTE ACT , केस जल्द करेगे फाइनल : दीपक मिश्रा
- 11 की सुनवाई में जो हुआ वो अप्रत्याशित नही था , 26 अप्रैल उम्मीद है सब कुछ ठीक होने का वक्त आ गया है
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines