Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी छात्रों का हंगामा, किया रास्ता जाम: प्रवेशपत्र न जारी करने पर गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन

इलाहाबाद : बीटीसी की सेमेस्टर परीक्षा का प्रवेशपत्र न मिलने पर छात्रों ने सोमवार को बवाल किया। एक छात्र हंगामा करते हुए नए यमुना पुल के टावर पर चढ़ गया। पुलिस उसे नीचे उतारने की कोशिश में जुटी थी तभी अन्य छात्रों ने पुल पर रास्ताजाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
गुस्साए छात्रों ने नारेबाजी की। इस बीच कैबिनेट मंत्री नंदी कार से वहां पहुंच गए। छात्रों ने उनकी कार के आगे प्रदर्शन कर हंगामा किया। अफसरों ने मशक्कत कर मंत्री को वहां से निकाला। हंगामे की वजह से कई घंटे तक नए यमुना पुल पर जाम लगा रहा। छह घंटे बाद फायर बिग्रेड की हाइड्रोलिक मशीन की मदद से छात्र को टावर से नीचे उतरा गया। बीटीसी सेमेस्टर परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर सोमवार दोपहर लगभग दोपहर 12 बजे बीटीसी छात्र पंकज कुमार नए यमुना पुल के 300 फिट ऊंचा टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़े छात्र को नीचे उतारने की कवायद चल रही थी कि उसके दर्जनों साथी नए यमुना पुल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। जानकारी होते ही कीडगंज व नैनी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां छात्रों और पुलिस कर्मियों की बीच घंटों नोकझोंक हुई। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने न्याय दिलवाने का आश्वासन देकर रास्ताजाम समाप्त कराया। टावर पर चढ़े छात्र की मांग थी कि उसे प्रवेश पत्र दिया जाए और कालेज में हो रहे धांधली पर सख्त कार्रवाई की जाए। देर शाम तक छात्र के नहीं उतरने पर पुलिस ने फायर बिग्रेड की हाइड्रोलिक मशीन बुलाकर उसे नीचे उतारा। बलिया जिला निवासी पंकज कुमार राम गंगापुरम स्थित किशोरी लाल महाविद्यालय में बीटीसी प्रथम वर्ष का छात्र है। वह नैनी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई रहा है। छात्र का कहना है कि मंगलवार को बीटीसी फस्ट समेस्टर की परीक्षा है। सोमवार सुबह प्रवेशपत्र लेने वह अपने अन्य साथियों के साथ कालेज पहुंचा था। आरोप है कि पहले समेस्टर की 41 हजार फीस जमा करने के बावजूद भी संस्थान प्रबंधक उसे डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा। जिसपर छात्र ने छात्रवृत्ति के पैसे आने के बाद पूरी फीस जमा करने की बात कहीं, लेकिन संस्थान प्रबंधक उसकी बात नहीं सुनी और उसे वहां से लौटा दिया। इसी तरह कई छात्रों का यही हाल रहा। छात्रों ने आरोप था कि संस्थान के कर्मचारियों ने उनके साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद पंकज अपने अन्य साथियों संग नए यमुना पुल पर पहुंच कर टावर पर चढ़ गया। छह घंटे बाद फायर बिग्रेड की हाइड्रोलिक मशीन की मदद से छात्र का नीचे उतरा गया। इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि छात्र ने प्रवेश लेने में धनउगाही का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook