वर्ष 2017 पर आधारित सरकारी परिषदीय विद्यालयों मे होने वाली छुट्टियों का सच: जिसे मीडिया कर रही है तोड़-मरोड़ कर पेश
*प्राथमिक विद्यालयों मे छुट्टियों का सच*
त्योहार/ जयंती 50
रविवार। 52
गर्मी की छुट्टियाँ। 40
जाड़े की छुट्टियां। 00
*कुल दिखने वाली छुट्टियाँ* 142
*दुहराकरण वाली छुट्टियाँ*
गर्मियों में पड़नेवाले रविवार 06
छुट्टियों वाले रविवार। 06
गर्मियों में पड़ने वाले अवकाश 03
*योग। 15*
*दुहरी छुट्टियाँ हटाने पर कुल छुट्टियाँ* 142-15 = *127*
*अवकाश के दिन पर भी खुलने वाले दिन*
स्वतंत्रता दिवस 01
पल्स पोलियो दिवस(कम से कम) 03
*योग। 04*
*अवकाश पर भी खुलने वाले दिन घटाने पर कुल छुट्टियां*
127-04 = *123*
*अतः अधिकतम अवकाश*
*123 दिन*
*विद्यालय का कुल कार्यदिवस*
365-123= *242*
*व्यक्तिगत अवकाश*
आकस्मिक अवकाश 14
*यदि पूरा आकस्मिक अवकाश लिया जाए तो शिक्षक का कार्य दिवस* 242-14= *228 दिन*
*इसके अलावा छुट्टियों के दिन भी कुछ विशेष कार्य वश जाने वाले दिन*
बीएलओ के रुप में।
चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण।
गर्मी की छुट्टी में एमडीएम हेतु।
गर्मी की छुट्टी में विशेष सूचना व मीटिंग आदि में।
ये दिन भी जोड़े जाएं तो शिक्षक का कार्य दिवस
228 से ऊपर ही रहता है।
*कृपया मीडिया शिक्षकों पर भ्रम न फैलाएं।*
हमारे ऊपर कार्य के बोझ को देखकर भी *कैशलेश चिकित्सा तो दूर की बात है, चिकित्सा प्रतिपूर्ति* भी नहीं है। जबकि हम फील्डवर्कर्स हैं।
पर कोई सुविधा नहीं बस दोष हमारा।
कुछ परिस्थितियों को भी दोष दे दिया करो।
खर्च इतना पर आज भी बेसिक संसाधन पूरे नहीं हैं ।
एक शिक्षक
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- सुप्रीमकोर्ट में आज नॉन टीईटी और अकादमिक मुद्दे की सुनवाई के आर्डर का विवरण हिमांशु राणा की कलम से
- टीईटी मुद्दे पर आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का विस्तृत विवरण दुर्गेश प्रताप की कलम से
- Breaking : बिना टीईटी शिक्षक बनने के युग का हुआ अंत: सुप्रीम कोर्ट ने आज टीईटी से छूट की याचिका को किया खारिज
- UPTET : जिस दिन भी शिक्षक भर्ती का विवाद निर्णीत हुआ तो वो सम्भले नहीं संभलेगा : हिमांशु राणा
- अकादमिक पक्ष के लिए खबर : अकादमिक अंकों पर हुई भर्तियां भी फिलहाल की स्थिति में अधर में ही : हिमांशु राणा
*प्राथमिक विद्यालयों मे छुट्टियों का सच*
त्योहार/ जयंती 50
रविवार। 52
गर्मी की छुट्टियाँ। 40
जाड़े की छुट्टियां। 00
*कुल दिखने वाली छुट्टियाँ* 142
*दुहराकरण वाली छुट्टियाँ*
गर्मियों में पड़नेवाले रविवार 06
छुट्टियों वाले रविवार। 06
गर्मियों में पड़ने वाले अवकाश 03
*योग। 15*
*दुहरी छुट्टियाँ हटाने पर कुल छुट्टियाँ* 142-15 = *127*
*अवकाश के दिन पर भी खुलने वाले दिन*
स्वतंत्रता दिवस 01
पल्स पोलियो दिवस(कम से कम) 03
*योग। 04*
*अवकाश पर भी खुलने वाले दिन घटाने पर कुल छुट्टियां*
127-04 = *123*
*अतः अधिकतम अवकाश*
*123 दिन*
*विद्यालय का कुल कार्यदिवस*
365-123= *242*
*व्यक्तिगत अवकाश*
आकस्मिक अवकाश 14
*यदि पूरा आकस्मिक अवकाश लिया जाए तो शिक्षक का कार्य दिवस* 242-14= *228 दिन*
*इसके अलावा छुट्टियों के दिन भी कुछ विशेष कार्य वश जाने वाले दिन*
बीएलओ के रुप में।
चुनाव ड्यूटी व प्रशिक्षण।
गर्मी की छुट्टी में एमडीएम हेतु।
गर्मी की छुट्टी में विशेष सूचना व मीटिंग आदि में।
ये दिन भी जोड़े जाएं तो शिक्षक का कार्य दिवस
228 से ऊपर ही रहता है।
*कृपया मीडिया शिक्षकों पर भ्रम न फैलाएं।*
हमारे ऊपर कार्य के बोझ को देखकर भी *कैशलेश चिकित्सा तो दूर की बात है, चिकित्सा प्रतिपूर्ति* भी नहीं है। जबकि हम फील्डवर्कर्स हैं।
पर कोई सुविधा नहीं बस दोष हमारा।
कुछ परिस्थितियों को भी दोष दे दिया करो।
खर्च इतना पर आज भी बेसिक संसाधन पूरे नहीं हैं ।
एक शिक्षक
- खबर शिक्षा मित्रों के लिए : विनोद सोनकर नाम से (नॉन-टेट) के मुद्दे पर डाली गई विशेष अनुज्ञा याचिका खारिज : हिमांशु राणा
- 26 April : पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी मतलब अकेडमिक का भी अंत होना तय : राकेश यादव
- Breaking : शिक्षा मित्र का समायोजन निरस्त होना तय , पूरी भर्ती टेट मेरिट से ही होगी : द्विवेदी विवेक
- बेसिक शिक्षा के परिषदीय शिक्षकों ने पेंशन व वेतन पर किया मंथन
- शिक्षकों के भरे जाएंगे रिक्त पद, जल्द शुरू होंगी भर्तियां
- सभी शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना वेतन के सम्बन्ध में: फिर बाद में मत कहना बताया नहीं
- 26 अप्रैल : हिन्दुस्तान के किसी भी न्यायमूर्ति से हम अपने अधिवक्ता के माध्यम से भिड़ने को तैयार : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्र केस : श्री ए के गोयल ने मुस्कुराते हुये केस को जल्द से जल्द निपटाने कि बात कही : गणेश शंकर दीक्षित
- 26 अप्रैल : CA4347-4375/2014 हेतु बैंच इंट्रेस्टेड है सुनवाई हेतु और केस फाइनल भी होगा : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines