4 शिक्षामित्रों के बेहोश होने से खलबली,होश में आने के बाद फिर से आंदोलन शुरू

कन्नौज में चल रहे शिक्षामित्रों के अनशन में उस वक्त खलबली मच गई जब एक के बाद एक चार शिक्षाmitro की  हालत बिगड़ने से बेहोश वो बेहोश हो गए

कन्नौज बीएसए का दफ्तर घेरे बैठे आंदोलित शिक्षामित्रों का कहना है कि हम मरते दम  तक लड़ाई नहीं छोड़ेंगे


कन्नौज बीएसए दफ्तर को घेरे आमरण अनशन पर बैठे इन महिला और पुरुष शिक्षामित्रों के चेहरों पर मायूसी और सरकार के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा है।
बैनर लगाए यह आन्दोलित शिक्षमित्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से  उनका वायदा निभाने की मांग कर रहे है।
इन आंदोलनकारियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। रात भर जागने ओर खाना पीना छोड़ने से चार आंदोलनकारियों की हालत बिगड़ी तो अनशन स्थल पर खलबली मच गई।
पानी डालकर चारो को होश में लाया गया। होश में आने के बाद भी आंदोलन के लिए डटी इन महिला शिक्षामित्रों का कहना है कि चाहे
कुछ भी हो जाए हमारा आंदोलन समायोजन बहाली के बाद ही खत्म होगा ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines