शिक्षामित्रों को पीएम से मिलने का पास मिला, पर समय नहीं: मुलाकात को लेकर संशय बरकरार

वाराणसी: शिक्षामित्रों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर संशय बरकरार है। आदर्श समायोजित
शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पांच सदस्यों को पीएम से मिलने को लेकर पास तो जारी हो गया, लेकिन समय अबतक निर्धारित नहीं किया गया है। इसे लेकर शिक्षा मित्र परेशान हैं।
हालांकि मोदी से मिल अपनी व्यथा सुनाने शिक्षामित्र सुबह साढ़े छह बजे डीएल डब्ल्यू गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे।1पीएम के काशी प्रवास के दौरान शिक्षामित्रों के आंदोलन को लेकर प्रशासन की ओर से शुरू से ही सर्तकता बरती गई। पुलिस शिक्षामित्रों को लेकर चौकन्नी रहने के साथ ही एलआईयू से पल-पल की रिपोर्ट भी लेती रही। 1शिक्षामित्र सरकार की ओर से तय किए गए दस हजार रुपये के मानदेय से संतुष्ट नहीं हैं। इनकी मांग हैं कि शिक्षामित्रों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए। साथ ही टीइटी परीक्षा से छूट दी जाए। आंदोलित शिक्षामित्रों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन के साथ चार दिनों तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी आंदोलन किया। शनिवार को प्रधानमंत्री से मिलने वालों की सूची में अमरेंद्र दुबे, प्रतिमा दुबे, सीमा मिश्र, स्मिता राय व अजय कुमार सिंह शामिल हैं। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर पास जारी किया गया है, लेकिन समय नहीं बताया गया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines