शिक्षामित्रों को मानदेय का शासनादेश जारी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मूल पदों पर समायोजित शिक्षकों की वापसी

प्रतापगढ़ : शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान का शासनादेश जारी हो गया है। अब उन्हें 11 माह तक दस-दस हजार रुपये मानदेय के तौर पर दिया जाएगा।
शासनादेश जारी होने के बाद बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद जिले में समायोजित शिक्षकों को एक अगस्त से शिक्षामित्र पद पर उनकी वापसी मानते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें प्रति माह 10 हजार रुपये वर्ष में 11 महीने तक भुगतान किया जाएगा। 1बीएसए ने कहा है कि शासन के आदेश के बाद जनपद के सभी समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र के पद पर नियमानुसार शिक्षण कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से उन्हें मूल विद्यालयों में वापस करने से संबंधित किसी प्रकार का कोई आदेश नहीं मिला है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि विद्यालय से संबंधित किसी खाते का संचालन अब शिक्षा मित्रों द्वारा नहीं होगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines