Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में संविदा पर होगी 26,500 शिक्षकों की भर्ती, कैबिनेट की बैठक में लिया गया अहम फैसला

लखनऊ : निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले योगी सरकार ने कैबिनेट की मैराथन बैठक में 22 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी देकर किसानों और कारोबारियों समेत सभी वर्गो को साधने की कोशिश की है। इनमें आस्था को भी नमन करने की पहल की गई है।

मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर 26,500 शिक्षकों और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में रिक्त पदों पर करीब साढ़े छह सौ शिक्षक और पैरा मेडिकल स्टाफ भर्ती किये जाने का फैसला किया गया है। इस तरह कुल 27 हजार से अधिक भर्तियां की जाएंगी। 1प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों को फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 20,200 और और प्रवक्ता के 6300 पद रिक्त हैं। कैबिनेट ने फैसला किया है कि एक जुलाई से ग्रीष्मावकाश होने तक की अवधि में जो सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक और प्रवक्ता 70 वर्ष से कम उम्र के होंगे, उनकी नियुक्ति की जाएगी। प्रवक्ता को प्रतिमाह 20 हजार और सहायक अध्यापक को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी बोले, बंपर भर्तियां करेगी सरकार
70 वर्ष तक के सेवानिवृत्त शिक्षकों को मौका देगी योगी सरकार
अन्य प्रमुख फैसले1’ हैदर कैनाल पर बनेगा 441 करोड़ की लागत से एसटीपी 1’ छह वर्ष पर कुंभ और 12 वर्ष पर होगा महाकुंभ ।होम्योपैथिक कालेजों में भरे जाएंगे 641 पद1प्रदेश में नौ राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज हैं। इनमें सात राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय आजमगढ़, गाजीपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, फैजाबाद एवं दो नवनिर्मित महाविद्यालय गोरखपुर एवं अलीगढ़ में हैं। कुल 778 पदों के सापेक्ष सिर्फ 137 पद भरे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि इन कालेजों में कुल 641 पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्त पदों को संविदा के आधार पर एमडी धारक होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी को राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में रिक्त शिक्षक के पदों पर तैनात किये जाने तथा मानदेय के रूप में अतिथि प्रवक्ता के रूप में रखा जाएगा। संविदा पर 65 वर्ष तक के शिक्षक को अवसर मिलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts