शिक्षकों के लिए खुशखबरी: बकाया एरियर शिक्षकों को नवंबर में मिलेगा

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षकों के करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत बकाया एरियर भुगतान पर सहमति बन गई है।
एरियर का भुगतान नवंबर के प्रथम सप्ताह तक कर दिया जाएगा। यह आश्वासन कुलपति प्रो. तन लाल हांगलू ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (आटा) को मंगलवार को दिया। इविवि में करियर एडवांसमेंट स्कीम (कैस) के तहत हुए प्रमोशन का अभी तक एरियर भुगतान नहीं किया जा सका है। शिक्षक इसकी लगातार मांग करते रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को आटा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रो. राम किशोर शास्त्री की अध्यक्षता में कुलपति से मिला और एरियर भुगतान की मांग की। इसके अलावा सेवानिवृत्त हुए कई शिक्षकों की अभी तक पेंशन का भुगतान न होने की भी शिकायत की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines