TGT-PGT की भर्ती भूल जाओ अब मा. विद्यालयों में संविदा पर 26 हजार शिक्षकों की होगी नियुक्ति

माध्यमिक विद्यालयों में संविदा पर 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति
6300 प्रवक्ताओ की , मानदेय   20000

20200 सहायक_अध्यापक की , मानदेय 15000
रिक्त पदों को भरने के लिए रिटायर्ड शिक्षक नियुक्त होंगे जिनको संविदा पर रखा जाएगा
प्रदेश सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में खाली चल रहे 26,500 शिक्षकों के पदों को रिटायर शिक्षकों से भरने का फैसला किया है। ये रिटायर शिक्षक संविदा पर रखे जाएंगे। सरकार के इस फैसले पर मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति की मुहर लगा दी गई है। फैसले की जानकारी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड स्कूलों) में सहायक अध्यापकों के 20,200 और प्रवक्ता के 6,300 पद खाली हैं। इन पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया चल रही है। नए शिक्षकों का चयन होने तक कैबिनेट ने 70 साल तक के रिटायर शिक्षकों से इन पदों को भरने का फैसला किया है। संविदा पर रखे जाने वाले सहायक अध्यापकों को 15 हजार रुपये प्रति माह और प्रवक्ता पद पर रखे जाने वाले रिटायर शिक्षकों को बीस हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। कैबिनेट ने प्रदेश के नौ होम्योपैथी मेडिकल कालेजों में खाली चल रहे 261 पदों पैरा मेडिकल स्टाफ के खाली चल रहे 380 पदों को भी संविदा से भरने का फैसला किया है। होम्योपैथिक डाक्टर 65 साल तक की आयु के संविदा पर रखे जाएंगे। इससे अस्पतालों में होम्योपैथिक डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी दूर होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines