Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में रिक्त सीटें भरने पर निर्णय 10 के बाद

इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने के बाद भी तीसरे चरण में 4380 सीटें पहले से ही रिक्त हो चुकी हैं।
इन सीटों को भरने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अभी जल्दबाजी नहीं करेंगी, बल्कि 10 नवंबर तक तीसरे चरण के लिए प्रवेश लेने की मियाद पूरी होने के बाद कुल रिक्त सीटों से शासन को अवगत कराएंगी। वहां से निर्देश मिलने पर ही चौथा चरण शुरू किया जाएगा। परीक्षा नियामक कार्यालय का मानना है कि हर चरण में जिन अभ्यर्थियों ने अपने मन पसंद कालेजों का विकल्प दिया, उनमें से तमाम प्रवेश लेने नहीं पहुंचे। इसलिए जिन अभ्यर्थियों को तीसरे चरण में कालेज आवंटित हुए हैं उनके प्रवेश लेने का वह इंतजार करेंगी। संभव है कि रिक्त सीटों की संख्या और बढ़ जाए। इसके लिए सभी को 10 नवंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद वास्तविक रिक्त सीटों की तादाद पता चलेगी। उससे शासन को अवगत कराया जाएगा और जो भी निर्देश होगा उसी के अनुरूप कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो वर्षीय प्रशिक्षण का सत्र शुरू हो चुका है इसलिए अभ्यर्थियों को अब प्रवेश लेने में विलंब नहीं करना चाहिए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts