आगरा से पीलीभीत तक फैला फर्जी शिक्षकों का मकड़जाल

पूरनपुर (पीलीभीत) : फर्जी डिग्री लगाकर अध्यापक बनने का मामला आगरा से पीलीभीत तक पहुंच गया है। बीएसए ने आदेश जारी कर आगरा के भीमराव विवि के डिग्रीधारकों शिक्षकों की सूची मांगी है। शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े की जांच का मामला आते ही शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।


अभी तक फर्जी बच्चों की संख्या दिखाकर शिक्षक स्कूलों में चलाई जाने वाली योजनाओं की धनराशि हड़प कर रहे थे। यहीं नहीं फर्जी स्कूलों की भी शिक्षा विभाग की ओर से धरपकड़ चलती रहती है। अब इस फर्जीवाड़े मामलों में फर्जी शिक्षकों का एक ओर मामला जुड़ गया है। अभी हाल ही में आगरा में दर्जनों फर्जी शिक्षकों की पोल खुलकर सामने आई थी। इससे सभी जिलों में शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। बीएसए ने जिले के सभी बीईओ को जारी आदेश में कहा है उन अध्यापकों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराई जाए जिन्होंने आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री प्राप्त की है। आगरा में पकड़ गए सभी फर्जी शिक्षक इसी विश्वविद्यालय के फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती हुए थे। सर्तकता बरतते हुए उन सभी शिक्षकों को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर की डिग्री से शिक्षक बने है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines