पहले दिन जांच में मिले 23 फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षक

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : फर्जी बीएड डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षकों के प्रपत्रों की जांच अलीगढ़ में गुरुवार को शुरू हुई। इसमें ग्रामीण व शहर क्षेत्र को मिलाकर कुल 23 शिक्षकों के नाम सामने आए हैं।
डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा से 2004-05 में बीएड की फर्जी डिग्री हासिल कर शिक्षक बनने वालों की पूरी सूची 10 नवंबर तक आ जाएगी। लेनदेन का खेल कर 2004 में विवि से बीएड की फर्जी डिग्री हासिल की गई थीं। कुछ अंक पत्रों में चढ़े नंबरों में भी हेर फेर करवाया गया था। इस प्रकरण की जांच एसआइटी की ओर से की गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार से प्रपत्रों व सर्विस बुक आदि की जांच करना शुरू किया गया है। पहले दिन इगलास में सात, लोधा में नौ, खैर में छह व नगर क्षेत्र के एक शिक्षक को चिह्नित किया गया है। पहले दिन कुल 23 शिक्षकों के नाम खंड शिक्षा अधिकारियों ने पता लगाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 10 नवंबर तक फर्जी डिग्री वाले अध्यापकों की छंटनी कर ली जाएगी।
......
गुरुवार से छानबीन शुरू की गई है। अभी 23 शिक्षकों की सूची तैयार हुई है। लंबी प्रक्रिया है, 10 नवंबर तक काम पूरा करने के निर्देश हैं। फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा।

- धीरेंद्र कुमार, बीएसए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines