Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2017 का संसोधन उत्तर कुंजी जारी होने बाद जल्द होगा रिजल्ट घोषित, यूं करें चेक

हिन्द न्यूज़ डेस्क| UPTET की परीक्षा में शामिल होने वालों की इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है. जल्द ही परीक्षा का परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में आ सकता है.
रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद ही दिसंबर में शिक्षक भर्ती परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा. जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल होंगे वो ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे. UPTET परीक्षा का परिणाम देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि इस साल 10 लाख के ज्यादा उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है.
बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रारूप भी तैयार कर दिया है. शिक्षकों की इस भर्ती में 150 नंबर के 150 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी. शिक्षक भर्ती में व्याकरण और सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी क्योंकि 150 में से 70 नंबर के प्रश्न इन्हीं दोनों विषयों से होंगे. वहीं विज्ञान व गणित पर आधारित 30 प्रश्न होंगे. पर्यावरण, शिक्षण कौशल और बाल मनोविज्ञान पर भी 10-10 अंकों के प्रश्न होंगे. वहीं सूचना तकनीक और तार्किक ज्ञान पर 5-5 अंकों के और 10 अंक के प्रश्न जीवन कौशल पर आधारित होंगे.
लिखित परीक्षा के प्रारुप के अनुसार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के लिए सबसे ज्यादा 40 प्रश्न होंगे. इसमें व्याकरण, अपठित गद्यांश और पद्यांश पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. 30 प्रश्न सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाओं (जीएस) से जुड़े होंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं, स्थान, व्यक्तित्व, रचनाएं, अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार, खेलकूद, भारतीय संस्कृति एवं कला के प्रश्न होंगे.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts