Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रश्न पूरा हल न करने पर भी मिलेंगे नंबर, मार्च, 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में होगा लागू

आशीष सिंह ’ धनबाद सीबीएसई अक्सर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ नए प्रयोग करता रहता है। इसी कड़ी में अब सीबीएसई ने पहली बार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में स्टेपवाइज मार्किंग सिस्टम लागू किया है।

लगभग आठ साल बाद इस बार 2018 में 10वीं की परीक्षा बोर्ड आधारित होगी। इसके मूल्यांकन में स्टेप मार्किंग प्रणाली अपनाई जाएगी। स्टेप बाय स्टेप अंक दिए जाएंगे। इसको लेकर सीबीएसई ने स्टेप बाय स्टेप अंक भी जारी कर दिए हैं। इससे विद्यार्थियों को पता चल सकेगा कि हर सवाल में कितने स्टेप हैं और उनके कितने अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए बाकायदा सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर सभी विषयों के सैंपल पेपर्स जारी किए हैं। पेपर को हल करके बताया गया है कि हर स्टेप के कितने अंक मिलेंगे। अभी तक यह जानकारी सिर्फ एग्जामिनर को होती थी। लेकिन इसे पहली बार छात्रों के साथ भी साझा किया जा रहा है। इस बार 10वीं की परीक्षा मार्च, 2018 में होगी। इस साल से होम एग्जाम का विकल्प खत्म हो चुका है और विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा ही देनी होगी। 10वीं की परीक्षा में 20 अंक का प्रैक्टिकल और 80 अंक की थ्योरी होगी।

परीक्षा पैटर्न में : सीबीएसई ने 12वीं के छात्रों के लिए मॉडल प्रश्नपत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। करीब आठ वर्ष बाद परीक्षा पैटर्न में किया गया है, पहले 2009 में किया गया था। अब शॉर्ट और लांग प्रश्न होंगे। पहले वैकल्पिक और संख्यात्मक सवाल पूछे जाते थे, अब सवालों के जवाब निर्धारित शब्दों में लिखने होंगे। बोर्ड के बदले पैटर्न की जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है।’

>>सीबीएसई की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में स्टेपवाइज मार्किंग

’>>मार्च, 2018 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में होगा लागू

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts