12 मार्च को होने वाली TET- 2018 की परीक्षा स्थगित, 68500 पदों पर होने थी भर्ती

इलाहाबादः यूपी में 12 मार्च को 68,500 पदों पर होने वाली टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (टीईटी)- 2018 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
हाईकोर्ट ने कहा कि टीईटी-2017 के नए सिरे से परिणाम तैयार होने तक सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 को स्थगित रखें। अदालत ने बीते कुछ दिनों में दायर 3 से ज्यादा याचिकाओं की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है।

याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि टीईटी-2017 में ईआरए के पाठयक्रम से बाहर के सवाल पूछे गए थे। इस दौरान परीक्षा देने वाले प्रतिभागियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। विभाग की इसी गलती को आधार बनाते हुए याचिकाकर्ताओं ने टीईटी-2017 के परिणाम को रद्द करने की मांग की थी। जिसके चलते लखनऊ पीठ ने निर्देश दिया कि वह प्रश्नपत्र के कुल प्रश्नों में से 14 प्रश्न हटाकर सभी उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका की नए सिरे से जांच करे और उसके बाद परिणाम घोषित करें।

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments