गाजी इमाम आला: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ अपने रणनीति में हुआ सफल

*ब्रेकिंग न्यूज........*                                            *👉समस्त शिक्षामित्रों को 38878 रूपये देने का हुआ आदेश।*                                       *👉उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ अपने रणनीति में हुआ सफल।
                                             साथियों जैसा कि सर्व विदित है कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्र अवसाद ग्रसित हो रहे है।इस अवसाद से उबारने हेतु संघ सतत प्रयासरत रहते हुए,माननीय सर्वोच्च न्यायालय में क्यूरेटिव पिटीशन की तैयारी के साथ साथ हर संभव प्रयास कर रहा है।जिसमें भारत सरकार के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में शिव पूजन सिंह व् 39 अन्य बनाम यूपी सरकार व् अन्य याचिका संख्या 6464/18 व् अरुण कुमार सिंह व् 83 अन्य बनाम राज्य सरकार की याचिका संख्या 7230/18 योजित करा कर शिक्षामित्रों को पैरा टीचर के समान 38878 रूपये दिए जाने का आदेश कराया गया है।उक्त दोनों रिटो में याची लाभ की बात कही है।इसलिए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसो0 की रिट संख्या 7300/18 में प्रदेश के सभी शिक्षामित्र लाभान्वित होंगे।।*                                         *शिवपूजन सिंह बनाम राज्य सरकार की रिट संख्या 6464/18 में आदेश होने के बाद से याची बनाने के नाम पर शोषण शुरू हो गया था जिसको रोकने के लिए संघ ने रिट योजित किया था।जो आज माननीय उच्च न्यायालय इलाहबाद की कोर्ट नम्बर 18 में सीरियल नम्बर 20 पर न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी जी की एकल बेंच में विद्वान अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह व् सीनियर अधिवक्ता भगवती प्रसाद सिंह की दलील पर दो माह में निस्तारित करके पैरा टीचर का लाभ दिया जाये।सुनवाई के दौरान इलाहाबाद से जिला अध्यक्ष वसीम अहमद,वरिष्ट उपाध्यक्ष अरुण सिंह,उपाध्यक्ष सुनील तिवारी,मीडिया प्रभारी शिवपूजन सिंह प्रतापगढ़ से जमीरुद्दीन सहित कई शिक्षा मित्र मौजूद रहे।*
*प्रांतीय संघठन द्वारा जिला इकाई इलाहाबाद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रदेश के समस्त शिक्षामित्रो को बधाई एवं शुभकामना*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*गाजी इमाम आला*
*शिवकुमार शुक्ला*
*पुनीत चौधरी*
*श्याम लाल यादव*
*राजेश साहनी*
*रमेश मिश्रा*

sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments