आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर हुआ अंतरिम आदेश पारित

*आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर हुआ अंतरिम आदेश पारित*
मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* की भर्ती प्रक्रिया रोकने के संबंध में डाली गई याचिका की आज माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद बेंच में सुनवाई थी।
*जिसकी सुनवाई पूरी होने के बाद जस्टिस महोदय ने अंतरिम फैसला सुना दिया है। और अंतिम फैसले के लिए अगली तारीख 13 मार्च तय कर दी है।* फैसला स्पष्ट रूप से क्या हुआ है, इसकी जानकारी हम ऑर्डर अपलोड होने के बाद ही दे पाएंगे। इसलिए आर्डर अपलोड होने तक की प्रतीक्षा करें।
इसी के साथ आज लखनऊ बेंच से परीक्षा एक माह तक के लिए रोके जाने के संबंध में रिजवान अंसारी व अन्य साथियों की याचिका पर हुए आदेश के लिए हम इस संबंध में प्रयास करने वालों को बधाई ज्ञापित करते हैं।
साथ ही आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि सोशल मीडिया पर सरकार का विरोध करना बंद कर दें। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि बहुत जल्दी पूर्व में हमारे द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे, और हम सब का मान सम्मान सुरक्षित होगा।
इसी के साथ......
जय शिक्षक......
जय शिक्षामित्र.......
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ,
प्रान्तीय प्रवक्ता,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश।
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments