Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुख्यमंत्री से मिले बीटीसी प्रशिक्षु : 68,500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को ऑप्टिकल मार्क रीडिंग(ओएमआर) के आधारित आयोजित करवाने की मांग

एनबीटी, लखनऊ: प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष करवाने के लिए मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने 68,500 प्राथमिक शिक्षक भर्ती को ऑप्टिकल मार्क रीडिंग(ओएमआर) के आधारित आयोजित करवाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं प्रशिक्षुओं ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकारी पंकज कुमार यादव ने बताया कि ट्रेनी टीचर्स वेलफेयर असोसिएशन, बीटीसी संयुक्त मोर्चा संघ, बीटीसी वेलफेयर असोसिएशन, बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ का एक मंच बनाया गया है। इस प्रदर्शन में ऋषभ, पंकज, श्यामू, शनी, मंदीप, आशीष, आदित्य, अमरेन्द्र, अंकित प्रजापति सहित अन्य शामिल रहे।

-------------------

विशिष्ट बीटीसी प्रदर्शनकारियों का अनशन जारी (फोटो है)

एनबीटी, लखनऊ : विशिष्ट बीटीसी प्रदर्शनकारियों का अनशन मंगलवार को भी लक्ष्मण मेला स्थल पर जारी रहा। इस अवसर पर धरना स्थल पर माता का ध्वज लगाकर ज्योत भी रोशन की गई। समस्त बीएड, टीईटी उच्च प्राथमिक बेरोजगार संघ उत्तर प्रदेश के प्रदर्शनकारियों की मांग है कि परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्राथमिक अध्यापक, हेड मास्टर और सहायक अध्यापक का प्रमोशन न्यूनतम योग्यता टीईटी के आधार पर किया जाए। शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में जहां 6 से 8 तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, वहां भी बीएड टीईटी की नियुक्ति करवाई जाए। दूसरी ओर नियुक्ति की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी 2004, 2007, 2008 के प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों मांग की कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहल करें। प्रदर्शनकारियों में अम्बेडकर नगर के बृजेश कुमार, सुल्तानपुर के आशाराम, आजमगढ़ के रघुराज सिंह, फतेहपुर के साधना तिवारी और विनोद कुमार ने अनशन किया।
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates