Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएम बोले, हेड मास्टर पर दर्ज कराएं एफआइआर: टीकाकरण में मदद न करने वालों पर करें कार्रवाई

लखनऊ: जिलाधिकारी कार्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े की समीक्षा बैठक हुई। इसमें जेई टीकाकरण की अब तक प्राप्त लक्ष्य पर चर्चा की गई। डीएम ने लक्ष्य पूरा न करने वाली यूनिट को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि आगामी 16 अप्रैल तक वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य कर लें। समीक्षा बैठक में डीएम ने स्कूल चलो अभियान को सुस्त बताते हुए नाराजगी जताई। 1 बाल महिला चिकित्सालय इंदिरा नगर की अधीक्षक ने शिकायत की कि उनके चिकित्सालय के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भमरौली के प्रधानाचार्य ने बच्चों का टीकाकरण कराने से साफ इंकार कर दिया। इस पर डीएम ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए बैठक में मौजूद सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित स्कूल के हेड मास्टर के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कराए जाने के दिए। उन्होंने कहा हेड मास्टर यदि बुधवार को टीका लगाने में सहयोग न करें तो उन्हें निलंबित कर दिया जाए। डीएम ने सख्त देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में यदि कोई भी प्रधानाचार्य टीकाकरण कार्य में सहयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में प्रतिरोध है, विशेषकर सहादतगंज में, वहां स्वास्थ्य शिक्षाधिकारियों की ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई जाए। 1 इन्हें घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ स्कूलों में काउंसिलिंग करें। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को अभियान समाप्त होने के बाद पुन: समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अग्रवाल, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


  • 16 अप्रैल को अभियान समाप्त होने के बाद पुन: समीक्षा की जाएगी
  • विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े की समीक्षा बैठक में नाखुश दिखे
sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates