कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार

स्कूल चलो अभियान का कारवां रोजाना बढ़ता जा रहा है। बच्चे व शिक्षक अलग-अलग अंदाज से रैली निकाल शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं।
बुधवार को जैतपुर के प्राथमिक विद्यालय अकौना व कबरई के प्राथमिक विद्यालय प्राचीन ग्योड़ी में गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार का नारा लगाकर रैली का शुभारम्भ किया।
जैतपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय अकौना में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत रैली निकाली गई। जिसमें सभी ने हिस्सा लेकर अपनी-अपनी आवाज बुलंद की। कहा कि आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरुर जाएंगे का नारा लगाकर सभी को प्रेरित किया। रैली में एनपीआरसी राजेन्द्र कुशवाहा,प्रधानाध्यापक छिकोड़ी लाल, रविकांत, राघवेन्द्र, रश्मिी, हरचरन, सुभाष चन्द्र आदि रहे। कबरई विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय प्राचीन ग्योड़ी में रैली निकाल शिक्षा की अलख जगाई। जिसमें बच्चों व शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों के प्रेरित किया कि वह अपने बच्चों का नाम स्कूल में जरुर लिखवाएं। जिससे साक्षरता स्तर बढ़ सके और सभी शिक्षित हो सके। सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए गंभीर है इसका लाभ जरुर उठाएं। रैली के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराग तिवारी, शिक्षामित्र निर्मला सिंह व आंगनबाड़ी लक्ष्मी देवी उपस्थित रही।
sponsored links: