फतेहपुर: 198 बीटीसी प्रशिक्षु नियुक्ति पत्र पाकर बन गए बेसिक शिक्षा में गुरुजी

फतेहपुर : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। सुबह पहर से बीएसए दफ्तर में फाइनल सूची में चयनित आवेदकों का मेला लगा रहा। चयन समिति के अध्यक्ष डायट के प्राचार्य की हरी झंडी मिलते ही युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र थमाए गए तो उनके चेहरे खिल उठे। 


मनचाहा विद्यालय के विकल्प भरने के बाद ज्वाइनिंग लेटर पाने के लिए युवाओं के दिल हिलोरें मार रहे थे। बीते दिन ही प्रशासन ने एलान कर दिया था कि सुबह पहर 11 बजे शिक्षक भवन से नियुक्त पत्र बांटे जाएंगे। बीएसए की टीम सुबह पहर से शिक्षक भवन में जमी रही। बीएसए ने पहला नियुक्ति पत्र बांटा तो चयनितों के चेहरे खिल उठे।
बारी बारी से फाइनल सूची में शामिल आवेदकों को नियुक्त पत्र बांटे गए। यह क्रम शाम पहर तक चलता रहा। नियुक्त पत्र हाथ में आने के बाद मोबाइल से यह प्रशिक्षु अपने चिर परिचितों को सूचना देते रहे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वितरण के पहले दिन चयनित 208 में 198 को नियुक्त पत्र दे दिए गए हैं। शेष 10 के विकलांगता सार्टीफिकेट की जांच करा शनिवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।