बता दें कि 4 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी ग्रेस मार्क मिलने के बाद पास हो गये हैं जिन्हें 68500 टीचर भर्ती में शामिल होने के लिये आवेदन का मौका दिया जा रहा है।
12 मार्च को स्थगित हुई थी परीक्षा
यूपी
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की
भर्ती जनवरी में शुरू हुई थी और 12 मार्च को परीक्षा होनी थी। लेकिन,
हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 का परिणाम रद्द कर दिया था और ग्रेस मार्क देकर नया
परिणाम जारी करने को कहा था। जिसके बाद 4 हजार से ज्यादा नये अभ्यार्थी
टीईटी में पास हुये हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह
ने बताया कि अतिरिक्त सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन
अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए आठ मई को विज्ञापन निकाला जायेगा
और 14 मई दोपहर से पंजीकरण शुरू होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
■ पद - सहायक अध्यापक■ कुल पद- 68500
■ परीक्षा का पहला विज्ञापन - 23 जनवरी को जारी हुआ था। अब 8 मई को नया विज्ञापन जारी होगा।
■ नये अभ्यार्थियों के लिये पंजीकरण 14 मई से 15 मई तक
■ आवेदन की अंतिम तारीख - 15 मई
■ फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि- 17 मई
■ फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 16 फरवरी
■ आवेदन में त्रुटि संशोधन - 21 मई तक
■ परीक्षा तिथि - 27 मई को
■ एडमिट कार्ड - 24 मई 2018
■ आन्सर की - 5 जून 2018
■ रिजल्ट - 30 जुलाई 2018 (प्रमाणपत्र वितरण संबंधित जिलों के डायट से रिजल्ट से एक माह में होगा)
■ उम्र सीमा - 40 वर्ष
■ शैक्षणिक योग्यता - स्नातक के साथ बीटीसी व टीईटी
■ फीस - जनरल व ओबीसी - 600, एससी / एसटी के लिए - 400, दिव्यांग के लिये - निश्शुल्क
पूर्व में पास हुये अभ्यर्थी का आंकड़ा
टीईटी
2017 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण
कराया था, इसमें 276636 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सिर्फ
45975 ही पास हो सके हैं । जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627501
अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और इनमें से 532712 विद्यार्थियों ने
परीक्षा दी थी, जिसमें मात्र 41880 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। सबसे खास
बात टीईटी की परीक्षा में एक लाख के लगभग शिक्षामित्र भी शामिल हुए थे और
समायोजन रद्द होने के बाद उनका काफी कुछ भविष्य टीईटी की इसी परीक्षा पर
निर्भर था । शिक्षामित्रों का अलग से कोई आंकड़ा विभाग द्वारा अभी जारी
नहीं किया गया है। फिलहाल टीईटी के संशोधित रिजल्ट में 4423 अभ्यर्थियों का
इजाफा हुआ है।