बड़े माजरत के साथ आपको इत्तिला दी जाती है कि आज जजमेनट नहीं
सुनाया गया मेरी वकील से जो बात हुई थी उसके मुताबिक आज जजमेनट सुनाना था
जैसा कि पिछली अठारह तारीख को जज साहब ने कहा था
आपका केस आज डिसपोज कर
देंगे किन्तु आज कोर्ट में सरकार का काउंटर आया उसमे उर्दू अध्यापक का
जिक्र करके कोर्ट को सरकार गुमराह करने का काम कर रही है आज सरकार को
स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि आप पन्द्रह मई को कक्षा एक से पाँच तक का
सेलबस लेकर आइए आपको और कोई मौका नहीं दिया जाएगा पन्द्रह को केस को डिसपोज
करेंगे सीमान्त ने कहा कि सत्ताइस मई को परीक्षा है तो जज ने कहा कि
पन्द्रह को केस को हर हाल मे डिसपोज करेंगेआपका ज़मीर अहमद.
0 Comments