पांच दिन से इको गार्डेन में धरना दे रहे हैं अभ्यर्थियों ने अर्द्धनग्न हो प्रदर्शन किया लखनऊ |
सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे बीएड टीईटी-2011 उतीर्ण
अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को
आलमबाग के इको गार्डेन में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों पर प्रशासन द्वारा
लाठीचार्ज की सभी ने घोर निंदा की। .
अभ्यर्थियों का आरोप है कि वो अपने हक के लिए शांतपूर्ण धरना
दे रहें जबकि प्रशासन ने बेवजह उन पर लाठियां बरसाईं। लाठीचार्ज से
गुस्साएं अभ्यर्थियों का कहना था कि पूर्व में बसपा और सपा की सरकारों ने
नियुक्ति के नाम पर हजारों अभ्यर्थियों को बेवकूफ बनाया। बीजेपी सरकार से
अभ्यर्थियों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद
वो भी पूर्व की सरकारों की भांति बेरोजगारों पर लाठियां बरसा रही हैं।.
अभ्यर्थियों का कहना है कि बीजेपी सरकार ने चुनावी मुद्दे में
बीएड टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आश्वासन दिया था
लेकिन प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपने वायदे से मुकर गई। सघर्ष
समिति के मान बहादुर सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार की दमनकारी नीति से
बेरोजगार अभ्यर्थी हारने वाले नही हैं। आक्रोशित अभ्यर्थियों का कहना है कि
सरकार एनसीआरटी से दोबारा अनुमति ले। सरकार बेरोजगारों की मदद करे। संघर्ष
समिति के पदाधिकारियों के ऐलान किया है कि वो लाठीचार्ज से डरने वाले नहीं
हैं उनका संघर्ष जारी जब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिल जाती। .
बीएड टीईटी-2011 संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों महिला एवं
पुरुष अभ्यर्थी योगी सरकार से नियुक्ति के लिए पांच दिन से इको गार्डेन में
धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे अर्धनग्न अभ्यर्थियों ने
योगी सरकार से जल्द से जल्द अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश जारी
करने मांग उठायी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सात वर्ष के दौरान एक ही
शिक्षक भर्ती के लिए बसपा और सपा सरकार ने दो-दो बेरोजगार अभ्यर्थियों से
आवेदन लिए। आवेदन के नाम पर एक-एक अभ्यर्थी ने हजारों रुपए लगाएं लेकिन
नियुक्ति नहीं दी। सात वर्ष निकल गए लेकिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं
मिली। .
नियुक्ति की मांग को लेकर बीएड और टीईटी पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को इको गार्डेन में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।.