विधान सभा चुनाव जीतने से पहले और जीतने के बाद आपने हमेशा मँच से यही बोला योगी जी कि "हम बीएड टीईटी के कष्ट से परिचित हैं और उनके लिए कार्य कर रहे हैं।" यदि आपके द्वारा किये जा रहे कार्य का यही परिणाम है तो मुझे यह कहने की आवश्यकता नही है कि इस बार विदाई कितने दशक की होगी.!
यदि आपको या आपके अधिकारियों को 1वर्ष से भी अधिक के शासनकाल में #BEdTET2011 की नियुक्ति हेतु मार्ग नही दिख रहा है तो हमसे पूछ लो वह भी हम दिखा देंगे वरना देश के बेरोजगार चाय-पकौड़ा-पान की दुकान ऐसी खुलवाएंगे कि जिसका निर्यात फिर विदेशों में ही होगा। #खुली_चेतावनी
✍मयंक तिवारी
0 Comments