D.EL.ED: डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2018 के लिए पंजीकरण 10 से, परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेजा प्रस्ताव

इलाहाबाद : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2018 के लिए आठ मई को विज्ञापन निकालने व दस मई से पंजीकरण शुरू करने की तैयारी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है। प्रशिक्षण सत्र दो जुलाई से प्रदेश भर में एक साथ शुरू होगा। अब शासन से आदेश मिलने का इंतजार है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि पंजीकरण शुरू होते ही आवेदन शुल्क भी जमा किया जा सकेगा इसकी अंतिम तारीख 23 मई शाम छह बजे होगी। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 24 मई तक जमा कर सकेंगे इसी दिन तक आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाला जा सकेगा। प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान व निजी कालेजों में प्रवेश के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग छह से 22 जून तक चलेगी। पहले चरण में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित होंगी उनके अभिलेखों की जांच का कार्य 27 जून को होगा।