हरदोई : ग्राम प्रधान के देवर पूर्व प्रधान पर आरोप है कि शुक्रवार को
उन्होंने विद्यालय के शिक्षामित्र से नशे के लिए रुपये मांगा और न देने पर
जान से मारने की धमकी दी।
बावन विकास खंड के बजेहरा का शिक्षामित्र इतना
टूट गया कि उसने खुद जान देने पर अमादा हो गया। विद्यालय के पत्र व्यवहार
रजिस्टर में उसने इसका उल्लेख कर थाना पुलिस से शिकायत की। थानाध्यक्ष ने
बताया कि पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही है।
बावन विकास खंड के ग्राम बजेहरा में तैनात शिक्षा मित्र राजीव कुमार ने
आरोप लगाया कि गांव के पूर्व प्रधान रामप्रताप ¨सह उर्फ अन्ना आए दिन नशे
में गाली गलौज कर रुपयों की मांग करते हैं। मना करने पर जान से मारने की
धमकी देते हैं। शुक्रवार को एक बार फिर वह स्कूल आए उस समय वह बच्चों को
पढ़ा रहा था। तभी पूर्व प्रधान जातिसूचक गालियां देने लगे। साथ ही दबंगई के
चलते रुपयों की मांग की। मना करने पर पर जान से मारने की धमकी दी। शिक्षा
मित्र के साथियों ने पूर्व प्रधान की दबंगई का वीडियो भी बना लिया। धमकी से
घबराए शिक्षामित्र ने जान देने के लिए लिखित रूप से विभाग को अवगत करा
दिया है। घटना की सूचना बेहटागोकुल थाने पर दी है। पीड़ित ने बताया कि अगर
इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। थानाध्यक्ष अमर पाल
शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया
जाएगा।