इटावा (ब्यूरो)– आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष/ प्रदेश संगठन मंत्री उदयवीर सिंह यादव, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता, जिला प्रभारी विमल यादव, जिला कोषाध्यक्ष
पवन
शाक्य, जिला महामंत्री सुशील तिवारी, के नेतृत्व में एक
प्रतिनिधिमंडल सरावा में प्रदेश के राज्यपाल राम नायक से मिलने पहुंचा
लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई तो प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित एक
ज्ञापन अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष व आगरा से सांसद डॉ रामशंकर
कठेरिया को देखकर अपनी आपबीती बताई उन्होंने कहा कि सरकार के रवैया के चलते
565 से अधिक शिक्षामित्रों की आत्महत्या/हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है|
शिक्षामित्रों के परिवार टूट गए हैं 17 सालों से शिक्षामित्र लगातार
बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं शिक्षामित्रों की वजह से प्रदेश
में हजारों एकल विद्यालय जो बंद होने की कगार पर थे शिक्षामित्रों की वजह
से सालों साल चले उसके बावजूद भी सरकार द्वारा सब जानते हुए शिक्षा मित्रों
के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया बिहार,
दिल्ली, झारखंड, में समान कार्य समान वेतन नीति लागू की गई है इसके अलावा
अन्य प्रदेशों में शिक्षामित्रों का वेतन उत्तर प्रदेश से ज्यादा है
उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बना दिया गया है इतनी मौतों
के बावजूद भी सरकार ने अभी तक शिक्षामित्रों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया
विश्व बैंक के अंतर्गत काम कर रहे शिक्षामित्रों को 8 माह से ज्यादा समय
हो गया लेकिन अभी तक उन्हें मानदेय नहीं मिला। ज्ञापन लेने के बाद अध्यक्ष
डॉ रामशंकर कठेरिया ने शिक्षा मित्रों को आश्वस्त किया कि आपकी बात को
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाऊंग।
ज्ञापन देने बालों में कालिंदी यादव, असित यादव, लोकेश यादव, सुधीर
कुमार, पूजा तोमर, अगम बाबू, किशन वीर सिंह, सत्यवीर सिंह, शिव आधार
पांडेय, अरुण यादव, बजरंगी लाल, सर्वेश बाजपेयी, सुरजीत सिंह, राम किशोर
राजपूत, सूरज प्रसाद, सुरेश चंद्र, अश्वनी पचौरी, सर्वेश राजपूत, देवेश,
तेजवीर यादव मौजूद रहे।