इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतर जिला तबादले
की प्रक्रिया पर फिर ब्रेक लग गया है। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने गुणांक
संबंधी मामलों की आपत्तियों का निस्तारण पांच व छह मई को करने के निर्देश
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए थे।
उस आदेश को शुक्रवार को रद कर दिया गया
है। कहा गया है कि तकनीकी गड़बड़ी से वेबसाइट इन दिनों में खोलना संभव
नहीं होगा। अब अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। ज्ञात हो कि शिक्षकों की
लिखित आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तरीय समिति पहले ही कर चुकी है, अब
गुणांक की आपत्तियों का निस्तारण होना था।
0 Comments