नई दिल्ली : एससी-एसटी छात्रवृत्ति को लेकर
हो रहे फर्जीवाड़े पर सरकार अब नकेल सकेगी। ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए
सरकार जल्द ही एक नया दिशानिर्देश जारी करेगी। इसे लेकर काम शुरू हो गया
है। इसके तहत छात्रवृत्ति का पैसा अब स्कूल या कॉलेजों की जगह सीधे छात्रों
के खाते में भेजा जाएगा। इसके लिए प्रत्येक छात्र को आधार नंबर से जुड़ा
अपना बैंक खाता देना होगा। अभी तक एससी-एसटी छात्रवृत्ति का पैसा कॉलेजों
को दे दिया जाता रहा है।
सरकार ने यह कवायद राज्यों को
एससी-एसटी छात्रवृत्ति की बकाया राशि जारी करने से पहले शुरू की है। इसके
तहत राज्यों को जल्द ही करीब छह हजार करोड़ रुपये दिए जाने हैं। ऐसे में
सरकार की कोशिश है कि वह इस राशि को पात्र छात्रों के हाथों तक सीधे
पहुंचाए। यही वजह है कि इसके लिए नए दिशानिर्देश को लेकर काम शुरू किया है।
योजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मौजूदा समय में छात्रवृत्ति को
लेकर काफी फर्जीवाड़ा भी चल रहा है। एक नाम से छात्र कई संस्थानों में
पंजीकृत होते हैं। इनमें स्कूल-कॉलेज शामिल होते हैं। ऐसे में मौजूदा
व्यवस्था के तहत इन्हें पकड़ना मुश्किल है।
यही वजह है कि सरकार ने इसके लिए नए
दिशानिर्देश पर काम शुरू किया है। इसके तहत अब स्कूल-कॉलेजों को
छात्रवृत्ति का पैसा नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनसे छात्रों की सूची और उनके
बैंक खाते की जानकारी ली जाएगी। जिसे सीधे छात्रों के खाते में भेज दी
जाएगी। इस दौरान आधार नंबर से इनका सत्यापन भी कराया जाएगा। सामाजिक न्याय
एवं अधिकारिता मंत्रलय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, इससे छात्रवृत्ति
के लिए फर्जी नामों से पंजीकृत सभी चेहरे बेनकाब हो जाएंगे।
0 Comments