Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अंतरजनपदीय काउंसिलिंग अब 6 जुलाई को, दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर उन्नाव में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की 5 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग स्थगित

उन्नाव: दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर उन्नाव में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की पांच जुलाई को होने वाली काउंसलिंग स्थगित हो गई। यह अब छह जुलाई को होगी।
अपरिहार्य कारणों से रविवार देर शाम कार्यक्रम में बदलाव किया गया। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का ऑनलाइन तबादला होने के बाद उनकी तैनाती 18 से 28 जून तक की गई है। इन्हें स्कूल आवंटित किए जाने के लिए जिला स्तर पर काउंसलिंग होनी थी। दूसरे जिलों से उन्नाव आने वाले शिक्षकों की संख्या 410 है। काउंसलिंग की तिथि चार और पांच जुलाई फाइनल की गई थी। चार जुलाई को एक से 200 अनुक्रमांक तक के शिक्षकों को बुलाया गया था। इस दिन दिव्यांग शिक्षकों को भी मौका दिया गया है। वहीं पांच जुलाई को 201 से 410 के शिक्षकों को बुलाया गया था। पांच जुलाई को होने वाली काउंसिलिंग को बीएसए ने स्थगित किया है। बीएसए बीके शर्मा ने बताया कि छह जुलाई को यह काउंसलिंग कराई जाएगी। पूर्वाह्न 11 बजे से जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम शुरू होगा।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts