9,342 एलटी ग्रेड शिक्षकों के खाली पदों पर तैनाती अब प्रतिनियुक्ति से होगी

9,342 शिक्षकों के खाली पदों पर तैनाती अब प्रतिनियुक्ति से होगी
- राजकीय इंटर कालेजों और हाईस्कूलों में 20 जिलों के सर प्लस शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर तैनात होंगे -
सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के रिटायर सहायक अध्यापक मानदेय पर रखे जाएंगे - शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए प्रदेश सरकार ने किया महत्वपूर्ण फैसला विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयकैबिनेट ने राजकीय इंटर कालेजों और राजकीय हाईस्कूलों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के खाली चल रहे 9,342 पदों पर 20 जिलों के सर प्लस शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात करने का फैसला किया है। यह भी फैसला किया है कि रिटायर सरकारी और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी एलटी ग्रेड के रिक्त पदों पर मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों और राजकीय हाईस्कूलों में एलटी ग्रेड के सहायक अध्यापक के 9,342 पद खाली हैं। जिनमें पुरुषों के 4,463 और महिलाओं के 4,879 पद शामिल हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि वर्ष 2017-18 में एलटी ग्रेड के सहायक अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा। साथ ही राजकीय इंटर कालेज और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के रिटायर शिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा। इससे इन सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी हो सकेगी। खास बात यह है कि प्रदेश के 20 जिलों में नियुक्त किए गए सर प्लस एलटी ग्रेड सहायक अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की जाएगी। 20 जिलों में बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में ज्यादा तैनाती से असंतुलन पैदा हो गया है। इन सर प्लस शिक्षकों को अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines