मथुरा। शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के बीच में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी
चंद्रशेखर किसी को सूचित किए बगैर अचानक लापता हो गए हैं। इसकी जानकारी
उन्होंने न जिलाधिकारी को दी है न ही अधीनस्थों को अवगत कराया है।
जनपद में शिक्षक भर्ती घोटाले की तपिश के बीच नया शैक्षिक सत्र सोमवार से
शुरू हो गया है। निर्धारित शैक्षिक कैलेंडर के तहत सभी परिषदीय विद्यालय
खुल गए हैं, लेकिन विद्यालयों में पहुंच विद्यार्थियों के पास पुस्तक नहीं
हैं। अब तक जनपद में सरकारी पुस्तकों का वितरण नहीं हो सका है। इसके अलावा
जनपद में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच प्रक्रिया भी जारी है।
एसटीएफ
और एसआईटी जांच में जुटी हैं। इस स्थिति के बावजूद जिला बेसिक
शिक्षाधिकारी अवकाश पर चले गए हैं। लेकिन हैरानी इस बात की है कि इसकी
सूचना उन्होंने किसी को नहीं दी है। यहां तक कि जनपद के वरिष्ठ खंड
शिक्षाधिकारी निशेष जार भी बीएसए के अवकाश पर जाने से अनभिज्ञ हैं।
एसआईटी
के आफिस पहुंचने पर उन्हें बुलाया गया। यहां बीएसए कक्ष में अवकाश संबंधी
पत्र मिला है, जिसमें छह जुलाई तक अवकाश पर रहने की जानकारी दी गई है।
लेकिन इससे बीएसए चंद्रशेखर ने डीएम और अधीनस्थों को अवगत नहीं कराया है।
0 Comments